प्रिय यात्रियों,
सरकार ने बाराबंकी-अकबरपुर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 1,310 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं, जिससे लखनऊ और वाराणसी के बीच सफर करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे। यह ट्रेन के विलंब से चलने की समस्या को कम करने में सहायक होगा, तेज गति सुनिश्चित करेगा, रखरखाव के लिए अधिक समय मिलने से सुरक्षा में भी बढ़ोत्तरी होगी तथा साथ ही भविष्य में यातायात के बढ़ने पर यह ज्यादा क्षमता भी उपलब्ध कराएगा।
लखनऊ और वाराणसी के बीच दोहरीकरण से वहाँ, आर्थिक समृद्धि आएगी और समग्र विकास होगा, इसके साथ साथ ही यह भारत की आध्यात्मिक नगरी काशी और पवित्र तीर्थ अयोध्या के बीच कनैक्टिविटी को सुगम करेगा, जो पर्यटन, तीर्थ यात्रा और स्थानीय रूप से आर्थिक लाभ पहुंचाने के साथ ही रोज़गार के अवसर भी प्रदान करेगा।
भारतीय रेल देश की विकास यात्रा का मुख्य इंजन बनने की दिशा में कार्य कर रही है।
जय हिंद !
पीयूष गोयल
|