यदि आप दर्शनीय स्थलों के भ्रमण, धार्मिक स्थलों आदि की यात्रा के लिए ग्रुप में यात्रा करने चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके कार्यक्रम के अनुसार आपके लिए विशेष कोच की व्यवस्था कर सकती है। इन्हें द्वितीय श्रेणी टूरिस्ट कार कहा जाता है। ये कोच प्रथम और प्रथम श्रेणी वातानुकूलित श्रेणी के होते हैं। इन कोचों में खाने बनाने आदि की सुविधा होती है और उच्च श्रेणी कोचों में अतिरिक्त सुविधाओं, जैसे लिनेन रूम, सिटिंग एवं डायनिंग रूम, अटेंडेंट कंपार्टमेंट आदि की व्यवस्था भी होती है। आपकी सुविधा के अनुसार यात्रा के लिए इन्हें नियमित रेलगाड़ियों से जोड़ा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया क्षेत्रीय रेलों के मुख्य वाणिज्य/परिचालन प्रबंधकों से संपर्क करें।